टीकमगढ़ / नगर के सभी पार्षदों के साथ अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक एवं प्रभारी सी पी पटेल साहब द्धारा नगरपालिका परिषद की मीटिंग मे ब्रांड एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव रखा था जहां परिषद ने र्सव सहमति करतल ध्वनि के साथ ब्रांड एंबेसडर आकाशीव्यास को स्वच्छता अभियान का बनाये जाना नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ द्बारा निश्चित जनता के सेवक कि सराहनीय पहल कहा जा रहा है,वही मगलवार को परिषद परिसर मे ब्रांड एंबेसडर कु.आकाशी व्यास द्धारा अपने हाथों मे मगल कलश पर जलता दीपक लेकर प्रथम प्रवेश जन-मन को प्रफुल्लित कर रहा है
,वहीं नगरपालिका के मुख्य द्बार पर पार्षदों सहित कर्मचारियों ने पुष्प वृष्टि कर अभिवानीय स्वागत एवं *नगरपालिका अध्यक्ष पप्पूमलिक एवं सूर्य प्रकाश मिश्रा ने ब्रांड एंबेसडर की पटिका पहनाकर कु.आकाशी व्यास को सम्मानित भी किया* !उक्त अवसर पर प्रथम जन सन्देश मे ब्रांड एंबेसडर आकाशी व्यास ने कहा कि सार्थकता और सृजन की सदा प्यास रखिये।धूप व छांव स्थायी नहीं ऊंचा आकाश रखिये।पाखंड और चमत्कारों की सनसनी से कहीं दूर,अपने मन-मानस और बाहुओं पर आस रखिये।बादल कुछ घने हैं इस पार अवसादों के माना,उस पार रोशनी है मन को मत उदास रखिये।ये दीये बुझ जाते हैं चली तेज रफ्तार हवाओं से,कभी न बुझता ज्ञानदीप दिल में उजास रखिये। गोरतलब कि शाम के समय मगलवार को ही *ढोगा रोड पर जाकर स्वतन्त्रता सग्राम सेनानी स्व. श्री नाथूराम जी बाल्मीकि कि मूर्ति पर र्सव प्रथम माल्यार्पण कु.आकाशी व्यास ने किया ओर आग्रह भरा निवेदन कर जन-जन से ऐसा आशीर्वाद चाहा है कि अध्यक्ष नगरपालिका पप्पूमलिक जी के शहर स्वच्छता अभियान एवं बहूमूल्य मातृभूमि के विकास मे आप सभी का योगदान हो ! उक्त अवसर श्रीमती प्रियंका, पवनघुवारा , अलोकशर्मा पिन्टू, , राघवेंद्र सिंह, राजूदागी, विमल जैन, सुरेंद्र सोनी, सादिक भाई सहित शहर के गणमान्यजन भी उपस्थित रहे ,वही आकाशी व्यास के माता पिता श्रीमती प्रिति परितोष बोबी ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर का विश्वास ,नगरपालिका का साथ ,जनमानस की आस कभी विफल नही हो सकती आकाशी दीपक यह नई रोशनी का आगाज बने।

