नर्मदापुरम : स्थानीय नेहरू पार्क में सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों ने उपस्थित होकर गुरु तेग बहादुर सिंह की शहादत को नमन किया एवं उनके आदर्शों सिद्धांत को याद किया । इस अवसर पर गुरुद्वारा के ज्ञानी हरभजन सिंह द्वारा बताया गया कि गुरु तेग बहादुर सिंह ने औरंगजेब के अत्याचारों से किस तरह हिंदू समाज की रक्षा की उनकी आज पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है वरिष्ठ सदस्य निर्मल शुक्ला अरुण दीक्षित भागचंद बर्गले द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया उपस्थित अकरम खान, अजय उईके, जगदीश मिश्रा केके शर्मा, रामाश्रय सिंह राठौर, रमेश गोपलानी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रामेश्वर पटेल, ललित यादव, सुशीला बर्गले, किरण शर्मा, जय बाला निगम सहित सदस्यगण उपस्थित हुए ।