बच्चों को क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दी शुभकामनाएं
नर्मदापुरम : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में सहयोग विद्यालय नर्मदापुरम के दृष्टिबाधित बच्चों से आत्मीय भेट की। उन्होंने बच्चों को ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय हैं कि सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय की 15 दृष्टिबाधित छात्राओं ने गत दिवस ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट एवं प्रशिक्षण में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों को फिजिकल फिटनेस, क्रिकेट खेल के नियम और उनकी बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई।
सोहागपुर में आयोजित खेल प्रशिक्षण के प्रशिक्षक सुनील रघुवंशी एवं अमित कुमार के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्राप्त करके आई बच्चों का कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सम्मान कर मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, एडीएम श्री मनोज सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री मोहित भारती, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्ष समन्वयक समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ आशीष ने बताया कि खेलों के प्रति खेलों के प्रशिक्षण के प्रति और बच्चों को खेल के लिए तैयार करने के प्रति हमारा हमेशा समर्पण रहा हैं।
बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। बच्चों ने पूर्व में कई खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती आरती राय और वार्डन मीरा सारियम भी उपस्थित थे।
Jansampark Madhya Pradesh