टीकमगढ़ । फरियादी कोशलेन्द्र कुशवाहा व्दारा दिनांक 26.11.2022 को थाना पलेरा में रिपोर्ट की कि उसके कमरे में रखे बैग को जिसमें सब्जी बेचने के 45,000 रू. नगद रखे थे, कोई अज्ञात व्यक्ति दरवाजा तोडकर दिनांक 25.11.2022 की रात्रि में चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना पलेरा में अप क्र 384/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा घटना को गंभीरता पूर्वक लेते अति.पु. अधी. सीताराम ससत्या व एसडीओपी प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा निरी त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जो उक्त टीम व्दारा कड़ी मेहनत व लगन के साथ दो संदेहियों से हिकमतअमली से पूछताछ जुर्म कबूल करने पर दोनों आरोपियों रमेश पुत्र संतोष रैकवार नि. पलेरा एवं दीपक पुत्र ग्यादीन अहिरवार नि. पलेरा के कब्जे से चोरी गया बैग मय कुल 38,000 रू. नगदी जप्त किए गए, एवं आरोपी गणों को पलेरा में वार्ड नं. 14 से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा निरी त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि नीतेश जैन, प्रआर ग्यासी यादव, आर मनोज, आर आशुतोष, आर प्रवीण, आर संजय, आर अनूप, आर लक्ष्मण, आ भास्कर, आर गोविंद की अहम भूमिका रही।

