टीकमगढ़ । थाना चंदेरा के अपराध क्रमांक 129/ 22 धारा 307,341,323,294,506,34,302 ताहि. के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा इनाम की उद्घोषणा की गई है थाना चंदेरा के आरोपी कृपाराम पिता हल्काई यादव निवासी महेबा चक्र -4 थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ घटना दिनांक से फरार चल रहा है जिनकी पतारसी के हर संभव प्रयास किए गए परंतु आज दिनांक तक उपरोक्त आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है। उक्त आरोपी को बंदी बनाने या बंदी बनाए जाने का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी बनाएगा या बंदी बनाए जाने के लिए सही सूचना देगा उसे 5000 रुपए से पुरस्कृत किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा। प्रेस को यह तमाम जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेस नोट जारी कर दी गई है।

