नर्मदापुरम : शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (सी) के अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की सत्र 2020-21 की फीस प्रतिपूर्ति हेतु जिला परियोजना समन्वयक द्वारा स्वीकृत प्रपोजल राशि 194,42, 99,434 (एक सौ चौरानवे करोड, बयालिस लाख निन्यानवे लाख चार सौ चौतीस रूपये ) 30 जिलों के जिला शिक्षा केन्द्र के खातें में जमा की जा चुकी है। इसमें नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम भी शामिल है । जिसकी राशि जिला शिक्षा केंद्र में जमा कर दी गई है ।
राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला शिक्षा केंद्र को आदेश दिया है कि सत्र 2020-21 के प्रपोजल की कलेक्टर से अनुमोदन उपरांत अनुमोदित नस्ती का पोर्टल से सूची का प्रिंटआउट लेकर RTGS के माध्यम से कलेक्टर द्वारा अनुमोदित स्कूलों एवं उनकी स्वीकृत राशि संबंधित अशासकीय स्कूलों के पोर्टल पर दर्ज खाता कंमाक में दिनांक 02 दिसम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से ट्रांसफर करें एवं राशि जमा करने की सूचना इस कार्यालय को भी ईमेल पर प्रदान करें ।
राशि जारी करने के उपरांत बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त कर जिन अशासकीय स्कूलों को राशि जारी की गयी है आरटीई पोर्टल पर डीपीसी लॉगिन के माध्यम से “स्कूल भुगतान का विवरण डाले” आप्शन से स्कूलों के समक्ष जारी राशि की जारी राशि का UTR नंबर दर्ज भी करे ।
मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह ने इन जिलों की जारी की गई राशि के लिए राज्य शिक्षा केंद्र को आभारी माना हैं । नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा है कि 2 दिसंबर 2022 तक इन सभी जिलों के संचालित स्कूलों के खातों में में आर टी ई प्रतिभूति राशि पहुंच जाएगी ।