खुशियों_की_दास्तां
सिवनी मालवा : जन्मजात हृदयरोग से पीड़ित बालिका दीप्ति का मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के माध्यम से सफलता पूर्वक आपरेशन हो गया है। अब बालिका पूरी तरह स्वस्थ्य है। सिवनीमालवा तहसील के वार्ड नंबर 3 बानापुरा निवासी कुमारी दीप्ति पिता पूसामल लोवंशी आयु 11 वर्ष को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम सिवनीमालवा ने मार्च 2022 में पवनदीप स्कूल बानापुरा में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान यह पाया कि बालिका जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है।
इसकी जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक को, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ कांति बाथम, डॉ मनीष गौर, दीपमाला मौर्य द्वारा तथा जिला समर्पण केंद्र नर्मदापुरम को दी गई, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा बालिका के घर जाकर बालिका के पिता से संपर्क किया तथा बीमारी के बारे विस्तार में जानकारी दी।
इस संबंध में बालिका पिता को पहले से कोई जानकारी नहीं थी। बालिका के पिता बताया था कि वह लगातार बीमार रहती है, थकान, सुस्ती होंठ और नाखूनों का रंग नीला पड़ने की शिकायत बनी रहती है। परिवार को यह जानकारी नहीं थी कि बालिका को हृदय रोग की समस्या है। टीम ने उपचार कराने की सलाह दी। परिजनों ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि किसी बड़े अस्पताल में इलाज करवा सकें। बालिका के माता.-पिता मजदूरी करते हैं इतने पैसे नहीं हैं। उन्हें टीम ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से इसका निशुल्क इलाज किया जा सकता है। टीम को उन्होंने उपचार कराने की सहमति दे दी। टीम ने बालिका को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा लाकर डॉ कांति बाथम एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण बालिका को जिला समर्पण केंद्र नर्मदापुरम लाया किया गया।
आरबीएसके की टीम ने जिला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती कविता साल्वे एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमे हृदय रोग वाल्व की खराबी पाई गई। उन्होंने सीएमएचओ को अवगत कराया गया कि बालिका की गंभीर बीमारी को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल आरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुंबई महाराष्ट्र पर बालिका को स्वास्थ्य परीक्षण भेजा जाए। जहां से बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कर तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी गई। ऑपरेशन में आने वाले खर्च 90000 रुपये का एस्टीमेट बना कर दिया गया।
परिजन द्वारा मुंबई से वापस आकर आरबीएस के टीम को बताया कि बालिका का ऑपरेशन किया जाना है जिस पर 90000 रुपये का खर्च होगा। टीम द्वारा सीएमएचओ एवं जिला समन्वयक आरबीएसके से संपर्क कर बालिका के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए जिस पर बालिका की स्थिति को देखते हुए तत्काल मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत 90000 रुपये की राशि स्वीकृत कर बालिका को इलाज हेतु मुंबई महाराष्ट्र भेजा गया। जहां उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन उपचार किया गया। टीम द्वारा निरंतर बालिका का फॉलोअप किया जा रहा है। वह अब पूर्णत: स्वस्थ है। बालिका दीप्ति और उनके परिजन द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोटि कोटि धन्यवाद दे रहे हैं।
CM Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh