*अयूनुभूति* ( *2* ) *पीपलगोटा* – *वन मंडल *नर्मदापुरम* की *बानापुरा* *परिक्षेत्र* में शासकीय शाला *पीपलगोटा* , *नन्दरवाडा* ,एवं *मालापाट* के 63 छात्र एवं 57 छात्राएं कुल 120 ,7 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। *बाईअनुभूति* *प्रेरक* रामकिशोर चौरे से.नि. अपर वन मंडल अधिकारी एवं रामनारायण मालवीय से.नि. वनक्षेत्रपाल ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी, प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों,घाँस, औषधीय पौधों की पहचान करवाई,उनके उपयोग से अवगत करवाया,वनों के महत्व, पर्यावरण,खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी,वन्यप्राणी चीतल एवं भेड़की की लेंडी की पहचान करवाई।दोपहर भोजन उपरांत अलग अलग ग्रुप बनाकर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाई।क्विज एवं वानिकी प्रजातियों की पत्तियों की पहचान करवाई।वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती,पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी।अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी।शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गएय।कार्यक्रम में श्री एस के सेंगर, उपवनमण्डल अधिकारी सिवनी मालवा एवं के एस बघेल, रेंज आफिसर बानापुरा ने बच्चों को विभिन्न जानकारी दी।श्री भूमरकर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी मालवा,प्रदीप कुमार पंकज परिक्षेत्र सहायक पीपलगोटा, पत्रकार गण एवं अन्य वनकर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।