संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा : सिवनी मालवा के ग्राम बिसोनी कला मां नर्मदा पुराण कथा आयोजित की जा रही है बिसोनी कला के निवासी विनोद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिसोनी कला में मां नर्मदा पुराण आयोजित की जा रही है नर्मदा पुराण को सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र एवं शहर के श्रद्धालु आ रहे हैं एवं नर्मदा पुराण का लाभ ले रहे हैं श्रद्धालुओं में महिला बच्चे एवं बुजुर्ग एवं युवाओं का विशेष योगदान हो रहा है ।
मां नर्मदा पुराण में कथा वाचक निलेश उपाध्याय के द्वारा चल रही श्री नर्मदा पुराण का जिसमें अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं नर्मदा पुराण में आज पंडित श्री ने बतायभ्रुगू क्षेत्र की महिमा एवं शुक्लतीर्थ की महिमा शुक्लतीर्थ में इक्ष्वाकु वंश के राजा को ब्रह्महत्या लगी संत के बताने से काले सूट को देकर कहा या यह काला सूट या शेर शुक्ल वर्ण हो जाए वहां ब्रह्मा त्या छूट जाएगी तब इसी शुक्लतीर्थ में काला सूट शुक्ल वरना हो गया श्वेत हो गया तभी से इस तीर्थ को शुक्लतीर्थ कहते हैं तीर्थ के विषय में पूर्ण जानकारी एवं तीर्थ किस प्रकार का किया जाता है बताया जा रहा है एवं मां नर्मदा की विशेषताओं को भी कथावाचक के द्वारा बताया जा रहा है जिसे सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में मां नर्मदा पुराण को सुनने के लिए ग्राम बिसोनी कला में आ रहे हैं ।