बैतूल।नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तहत गत दिनों भोपाल मे आयोजित हुई योगासन चैंपियनशिप मे राज्य स्तरीय सीनियर ग्रुप A मे बैतूल जिले से खेलकर आचार्य कमलेश डोंगरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए।राजस्थान मे आगामी वर्ष 11 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित होने वाली नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन चैंपियनशिप मे सीनियर एज ग्रुप A मे मध्यप्रदेश के लिए बैतूल जिले के ख्याति नाम योगाचार्य आचार्य कमलेश डोंगरे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राजस्थान के उदयपुर में खेलेंगे। ज्ञात हो आचार्य कमलेश वैलनेश सेंटर मलकापुर में योगाचार्य के पद पर पदस्थ है। उनकी इस उपलब्धि पर आयुर्वेदिक अस्पताल मलकापुर के स्टाप डॉ. ज्योति कुंभरे, शशिकला खासदेव, आशा मालवीय, सरजू दीदी सहित सिद्धि योग साधना केंद्र के नियमित रूप से योग चिकित्सा विज्ञान को आत्मसात कर रहे वरिष्ठ शिक्षक रमेश वर्मा, नरेंद्र पटेल, राजकुमार पवार, लोकेश वर्मा, दीनदयाल पवार, लीलाधर हजारे, प्रमोद हजारे, कु.वंशिता, दीपशिखा, राधा, अप्सरा, दिव्या सहित समस्त योग साधकों एवं ग्रामवासियों ने बधाईयां देकर राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित होने वाली प्रतियोगित मे बैतूल जिले व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722