करताना करीबी ग्राम धौलपुर खुर्द में श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट संत सम्मेलन का यह यह 13 साल है जिसमें कथा के छठें दिन व्यास पीठ पर आसीन श्री शशांक जी भारद्वाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण के बाल चरित्र का सुंदर वर्णन किया भगवान की अवस्था जब 11 वर्ष की हुई तब भगवान गोकुल से मथुरा जाते हैं वहां पर कंस का वध करते हैं तत्पश्चात अपने मित्र उद्धव जी को गोकुल भिजवा देते हैं उद्धव जी गोकुल में जाकर निर्गुण ब्रह्म का उपदेश देते हैं लेकिन वहां पर उनके उपदेश को कोई नहीं सुनता है गोकुल और वृंदावन की गोपियों द्वारा उनसे कहा जाता है आप तो हमारे कन्हैया को हमें वापस लाकर दे दो माता यशोदा और नंद बाबा भगवान कन्हैया के विरह में बहुत दुखी है यहाँ तक की गोकुल की गाय और ग्वालिनें भगवान के लिए ऐसी तड़प रही जैसे पानी के बिना मछली इसी क्रम में बहन शिवानी प्शुक्ला द्वारा जन्मभूमि और मां की महिमा को बहुत ही सुंदर शब्दों में भजन के द्वारा समझाया गया 13 जनवरी दिन शुक्रवार को विशाल भंडारा एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा जिसमें आसपास के समस्त भक्तजन सादर आमंत्रित हैंकरताना करीबी ग्राम धौलपुर खुर्द में श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट संत सम्मेलन का यह 13 साल है जिसमें कथा के छठें दिन व्यास पीठ पर आसीन श्री शशांक जी भारद्वाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण के बाल चरित्र का सुंदर वर्णन किया भगवान की अवस्था जब 11 वर्ष की हुई तब भगवान गोकुल से मथुरा जाते हैं वहां पर कंस का वध करते हैं तत्पश्चात अपने मित्र उद्धव जी को गोकुल भिजवा देते हैं उद्धव जी गोकुल में जाकर निर्गुण ब्रह्म का उपदेश देते हैं लेकिन वहां पर उनके उपदेश को कोई नहीं सुनता है गोकुल और वृंदावन की गोपियों द्वारा उनसे कहा जाता है आप तो हमारे कन्हैया को हमें वापस लाकर दे दो माता यशोदा और नंद बाबा भगवान कन्हैया के विरह में बहुत दुखी है यहाँ तक की गोकुल की गाय और ग्वालिनें भगवान के लिए ऐसी तड़प रही जैसे पानी के बिना मछली इसी क्रम में बहन शिवानी प्शुक्ला द्वारा जन्मभूमि और मां की महिमा को बहुत ही सुंदर शब्दों में भजन के द्वारा समझाया गया 13 जनवरी दिन शुक्रवार को विशाल भंडारा एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा जिसमें आसपास के समस्त भक्तजन सादर आमंत्रित हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722