इटारसी : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के युवा है, आने वाले समय में देश का विकास युवाओं की प्रगति पर निर्भर करेगा । स्वामी विवेकानंद युवाओं की प्रगतिशीलता के स्रोत हैं । उनके विचारों को अपनाकर हम प्रगति के सोपान पर आगे बढ़ सकते हैं जिससे देश समृध्दि के पथ पर अग्रसर होगा ।
इस अवसर पर स्कूल उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे, कॉर्डिनेटर शीशा गोस्वामी, शाइनिंग स्टार कॉर्डिनेटर सागर मालवीय, कंचन राय, अंजलि सोनी, देविका मिश्रा, आनंद दिक्षित, शिखा राजपूत सलोनी कहार, अंजलि कौशल, रश्मि उइके, दीक्षा राजपूत एवं रीना चौहान सम्मिलित रहे ।