प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नेता श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल का मेरे नेता कमलनाथ और नकुलनाथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता साथियों और वरिष्ठ नेताओं का ह्रदय से आभार। विगत एक वर्ष में नगर कांग्रेस अध्यक्ष नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के रूप में मेरे साथ हर मोर्चे पर आम जनता की हित की आवाज को उठाकर भाजपा के कुशासन के विरुद्ध पूरी निष्ठा से कांग्रेस का झंडा उठाने वाले मेरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता युवक कांग्रेस , एन एस यू आईं , महिला कांग्रेस और सभी संगठन मोर्चों के पदाधिारीगण का में आभारी हूं। जिन्होंने गरीब , पीड़ित , शोषित जनता के दुख दर्द और उनके हित में आवाज बुलंद कर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने का काम किया । सबसे ज़्यादा ह्रदय से धन्यवाद मेरे नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ का जिन्होंने मेरे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी की सेवा और जनता के लिए काम करने का अवसर प्रदान किया , मैंने सदैव अपनी पार्टी को गुटबाजी से दूर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया , हर छोटे बड़े नेता का सम्मान किया। मैं अपनी सारी टीम को धन्यवाद आपने कमलनाथ के हाथ को मजबूत करने का काम किया और मुझ जैसे सामान्य घर से आए कार्यकर्ता को सहयोग कर भाजपा के सामने चुनौती पेश की तथा भाजपा के विरुद्ध प्रदर्शन कर कई बार पुलिस कार्यवाही में बंद हुए और पुलिस प्रकरण सहे । मैं सबसे आह्वान करता हूं हम सब टीम कमलनाथ के रूप में दोगुनी ताकत से 2023 में कमलनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे । मैं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जे पी अग्रवाल का दिल से सम्मान करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से छमा प्राथी हूं। आप हम सभी के पालक है हमारे मार्गदर्शक है, आपका हर निर्णय कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा और कांग्रेस सरकार बनाने में मदद मिलेगी । विगत एक वर्ष के मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा किसी भी साथी कांग्रेस कार्यकर्ता को मेरे किसी कार्यकलाप से दुख पहुंचा हो और मेरे से कोई गलती हुई हो तो में हृदय से क्षमा प्रार्थी हूं। हम आगे भी पूरी ताक़त से कांग्रेस का काम करते रहेगें और कमलनाथ के सपनों को साकार करने का काम करेंगे । सभी मीडिया जगत के सम्मानित भाइयों , साथियों का ह्रदय से धन्यवाद जिन्होंने मेरे जैसे ग़रीब वा सामान्य परिवार के आदमी का दिल से साथ दिया।