प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / आज शुक्रवार दिनांक 13 /01/2023 को ग्राम साकेत एकीकृत शासकीय हाई स्कूल के प्रथम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वार्षिक उत्सव में पधारे मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा , विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, इटारसी नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे , ग्राम की सरपंच श्रीमती मृदुला पटेल, उप सरपंच चिमनलाल पटेल, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम पटेल एवं विद्यालय के संकुल प्राचार्य अखिलेश शुक्ला की उपस्थिति में ग्राम के सभी गणमान्य नागरिकों के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के उपरांत विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के द्वारा साकेत हाई स्कूल भवन के निर्माण हेतु शासन से अनुशंसा कर भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया एवं प्राथमिक शाला भवन जो विगत 2 वर्षों से जर्जर अवस्था मैं पड़े विद्यालय को विघटित कर नवीन शाला भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव डीपीसी एवं बीआरसी कार्यालय द्वारा स्वीकृत कराने की घोषणा की गई। विधायक के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के तकनीकी ज्ञान हेतु एक कंप्यूटर लैब जिसमें 10 कंप्यूटर देने की घोषणा की गई। प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को बैठने हेतु फर्नीचर जिसकी राशि ₹1,00,000 की घोषणा की गई। विद्यालय में विज्ञान लैब एवं साउंड सिस्टम हेतु राशि 20 हजार की घोषणा की गई। शाला भवन की पुताई कार्य हेतु राशि ₹50,000 की घोषणा की गई। कार्यक्रम में पधारे जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे के द्वारा विद्यालय में उपलब्ध खेल मैदान को पूर्ण विकसित करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे के द्वारा विद्यालय में साफ सफाई हेतु सप्ताह में तीन बार एक सफाई कर्मचारी देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती सीमा राय के द्वारा विगत वर्षो का प्रतिवेदन विद्यालय की एक सफलता की कहानी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक चंद्रमोहन गौर के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार किया गया एवं इसी प्रकार से विद्यालय में अपना बहुमूल्य समय देते रहने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया। विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र शर्मा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।