भौरा वन परिक्षेत्र मे 577 हितग्राहियो को बायोमास उन्नत चूल्हे का किया वितरण

भौरा :- भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून द्वारा पारितंत्र सेवाए सुधार परियोजना के अंतर्गत जैव विविधता संरक्षण स्वजीविकोपार्जन एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीणों को बायोमास उन्नत चूल्हा वितरण किया गया जो पारितंत्र सेवाए सुधार परियोजना विश्व बैंक व वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित परियोजना है । इस परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश मे कुल 35 गांव मे कार्य किया जा रहा है प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमति कंचन देवी के निर्देशन एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर एस रावत व परामर्शदाता एन पी एस नैन के मार्गदर्शन मे इस परियोजना के अंतर्गत भौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम टेटरमाल, कुप्पा, हांडीपानी, बानाबेहड़ा, कोयलबुडी,कछार और कोयलारी मे सतत भूमि एवम पारितंत्र प्रबंधन प्रणालियो के उन्नयन के अंतर्गत पर्यावरण विकास के तहत जीविकोपार्जन हेतु 28दिसम्बर से 04जनवरी तक भौरा वन परिक्षेत्र मे 577 हितग्राहियो को बायोमास उन्नत चूल्हे का वितरण किया गया। क्षेत्रीय सहायक ,सतीश यादव ने बताया कि उन्नत चूल्हा के उपयोग कर खाना पकाने मे लकड़ी कम लगती है व समय कम लगता है धुँआ कम होता है वितरण मे देहरादून से आए परामर्शदाता एन पी एस नैन व सभी क्षेत्रीय सहायको का पूर्ण रूप से योगदान रहा।