सिवनी मालवा संवाददाता अरुण कश्यप……
सिवनी मालवा : सिवनी मालवा मस्जिद मोहल्ला तिराहे पर लोगों ने सड़क पर किए अतिक्रमण को नगर पालिका से हटा दिया है। नगर पालिका राजस्व निरीक्षक अमर सिंह उइके ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही है कि झाड़ू एवं टोकरी बनाने वाले दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखा जा रहा है। जिससे की आए दिन हादसे हो रहे हैं। उक्त दुकानदारों को कई बार समझाइश दी जा चुकी है, परंतु दुकानदारों द्वारा सामान नहीं हटाया जा रहा था।
जब अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो दुकानदारों द्वारा अधिकारियों से बहस की जाने लगी। जिस पर मंगलवार को नगर पालिका द्वारा सख्ती से अमले के साथ पहुंच सामान हटवाया गया। साथ ही कलर पेंट से लाइन भी डाली गई है। यदि अब दुकानदारों द्वारा उस लाइन से बाहर सामान रखा जाता है तो जब्ती सहित जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सिवनी मालवा में पत्थर पुल से लेकर उपनगरी बानापुरा तक सड़क के दोनों ओर पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाए गए है, परंतु अतिक्रमण के चलते उन पर चलने की जगह ही नहीं है। लोहा बाजार में सभी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर ही अपने सामान रखे हुए हैं साथ ही बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों द्वारा फुटपाथ पर रेत एवं गिट्टी के ढेर लगा रखे हैं। परंतु इसके बाद भी नगरीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द फुटपाथ से भी अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे की आमजन को भी लाभ मिल सके। अतिक्रमण से परेशान लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी अतिक्रमण की शिकायत कई बार की गई जिसको लेकर आज नगर पालिका आमला पुराने बस स्टैंड चौक पर लगे अतिक्रमण को हटाया गया एवं सफेद लकीर खींच कर अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो चालान कार्रवाई की जाएगी
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर