सिवनी मालवा / म. प्र. जन अभियान परिषद के आह्वान पर नगर में विभिन्न स्थानों पर विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। जन अभियान परिषद के अंतर्गत सेक्टर क्र 1 के परामर्शदाता ईश्वर विश्नोई ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर विश्व ध्यान दिवस मनाया। ईश्वर विश्नोई ने कार्यक्रम में शामिल सहभागियों को ध्यान की महत्ता बताते हुए 10 मिनट ध्यान का अभ्यास कराया। भाग दौड़ भरी जिंदगी में जिस तरह मनुष्य मानसिक, वैचारिक रूप से परेशान, चिंतित तथा भ्रमित हो रहा है और अपने जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना कर रहा है। इनसे निजात पाने तथा अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए ध्यान बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए हम सभी को ध्यान क्रिया को अपने दैनिक जीवन में धारण करना चाहिए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास शिवराज पार्क, कार्यालय रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी, बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू की छात्राएं रीतू दीवान, सोनम हरियाले, सोनाली साध, बालिका छात्रावास की शिक्षिकाएं अर्चना मेहरा, रजनी वर्मा, रिलाएबल सोसायटी तथा बीएचआरसी ग्रुप के डॉ. पूनम सिंह राजपूत, डॉ. नवोदित राठौर, आनंद लौवंशी, देशबंधु मराठा, अमित बमनाथ, वरुण गुर्जर, विक्की वानखेड़े, सतीश योगी, राजेश भालेराय, विवेक योगी आदि की भूमिका रही।