नर्मदापुरम : न्यू बहू उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका वर्मा की अध्यक्षता मैं आज कलेक्टर नर्मदापुरम को हेल्थ कमिश्नर एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के नाम सार्थक एप से उपस्थिति के विरोध में ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर द्वारा लिया गया। ततपश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम को भी ज्ञापन दिया गया । अनामिका वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि सार्थक ऐप के द्वारा उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी जो कि हम क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के लिए उपयोगी नहीं रहेगा क्योंकि हम फील्ड कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं हेतु कई गांव में आकस्मिक सेवाएं देते हैं कोई एक निश्चित ऑफिस नहीं है जब कभी ग्रामों में महामारी या अन्य बीमारियों के प्रकोप के कारण हमे किसी भी ग्राम में तत्काल उपस्थित होना पड़ता है । और कई ऐसे ग्राम भी हैं जिनमें नेटवर्क संबंधी दिक्कतें आती हैं उस समय वहां ऐप हमारी अनुपस्थिति दर्शाता है , इस कारण यह सार्थक एप स्वास्थ्य कर्मचारी फील्ड वालों के लिए बिल्कुल अनुपयोगी है ।
सार्थक एप की बाध्यता खत्म करनी चाहिए । जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मचारियों का कार्य सेवा प्रभावित होगी । सार्थक ऐप के विरोध स्वरूप ज्ञापन देते समय उषा मित्रा , पुष्पा गढ़वाल ,ज्योति पटेल , अनिता पूर्वीया , सुखवंती धुर्वे , बानो खान , सुंदर नारायण शर्मा , दिनेश हांडा उपस्थित थे साथ ही नर्मदापुरम जिले से सभी स्वास्थ्य केंद्रों से भारी संख्या में एएनएम, एमपीडब्ल्यू ,एम पी एस ,एल एच व्ही, महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दी ।