हरदा –
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने गुरुवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम सोडलपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे और टिमरनी के एसडीएम महेश बडोले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।
सोडलपुर निवासी महेश, रामदीन और तुलाराम ने सीईओ सिसोनिया को आवेदन देकर बताया कि बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है, जिस पर उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को शनिवार को एक विशेष शिविर लगाकर सोडलपुर के ग्रामीणों के बिजली बिलों में सुधार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की, क्योंकि रोड के दोनों और स्कूल हैं और सड़क दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। जिस पर सीईओ सिसोनिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए । ग्रामीणों ने सोडलपुर से मनिया खेड़ी के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के आसपास नाली निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को नाली निर्माण के लिए कहा।
सोड़लपुर निवासी विधवा महिला सीमा पवार ने चौपाल में बताया कि उसकी विधवा पेंशन की राशि में से आवास लोन की किस्त काटी जा रही है, जिससे उसके दो बच्चों का पालन पोषण कठिन हो रहा है। जिस पर सीईओ सिसोनिया ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन की राशि से आवास लोन की राशि ना काटी जाए। क्योंकि पेंशन, परिवार के पालन पोषण के लिए दी जाती है। सोडलपुर निवासी दिव्यांग रामभरोसे ने ट्राईसाईकिल की मांग की जिस पर सीईओ सिसोनिया ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को ट्राई साइकिल दिलाने के निर्देश दिये।
चौपाल में ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए–
इस दौरान सीईओ सिसोनिया ने 13 हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र, 3 हितग्राहियों को फौती नामांतरण तथा 1 हितग्राही को रजिस्ट्री नामांतरण प्रमाण-पत्र वितरित किये। सीईओ सिसोनिया ने सोडलपुर निवासी ब्रजकिशोर पिता पुनमचंद डोंगरे, मोहनलाल पिता हुकुमचन्द, पुष्पा दिनेश, विनोद देवराम माणिक, जितेन्द्र गंगाराम चौरे, हेमन्त शोभाराम मालवीय, शिवराम देवीलाल दांदरे, सीमा राधेश्याम मंडराई, संजय शिवराम, पुष्पा दिनेश मालवीय, मुकेश हिरालाल, दिनेश राधेलाल नागरे व पुष्पा दिनेश को जाति प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होने इस दौरान विनोद नानकराम गुर्जर, रविशंकर भागीरथ व दिनेशचन्द्र बेनीप्रसाद को फौती नामांतरण प्रमाण-पत्र तथा द्वारकाप्रसाद प्रेमनारायण को रजिस्ट्री नामांतरण संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बालिका कुमारी तन्वी भाटी को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
हरदा –
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने गुरुवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम सोडलपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे और टिमरनी के एसडीएम महेश बडोले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।
सोडलपुर निवासी महेश, रामदीन और तुलाराम ने सीईओ सिसोनिया को आवेदन देकर बताया कि बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है, जिस पर उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को शनिवार को एक विशेष शिविर लगाकर सोडलपुर के ग्रामीणों के बिजली बिलों में सुधार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की, क्योंकि रोड के दोनों और स्कूल हैं और सड़क दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। जिस पर सीईओ सिसोनिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए । ग्रामीणों ने सोडलपुर से मनिया खेड़ी के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के आसपास नाली निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को नाली निर्माण के लिए कहा।
सोड़लपुर निवासी विधवा महिला सीमा पवार ने चौपाल में बताया कि उसकी विधवा पेंशन की राशि में से आवास लोन की किस्त काटी जा रही है, जिससे उसके दो बच्चों का पालन पोषण कठिन हो रहा है। जिस पर सीईओ सिसोनिया ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन की राशि से आवास लोन की राशि ना काटी जाए। क्योंकि पेंशन, परिवार के पालन पोषण के लिए दी जाती है। सोडलपुर निवासी दिव्यांग रामभरोसे ने ट्राईसाईकिल की मांग की जिस पर सीईओ सिसोनिया ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को ट्राई साइकिल दिलाने के निर्देश दिये।
चौपाल में ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए–
इस दौरान सीईओ सिसोनिया ने 13 हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र, 3 हितग्राहियों को फौती नामांतरण तथा 1 हितग्राही को रजिस्ट्री नामांतरण प्रमाण-पत्र वितरित किये। सीईओ सिसोनिया ने सोडलपुर निवासी ब्रजकिशोर पिता पुनमचंद डोंगरे, मोहनलाल पिता हुकुमचन्द, पुष्पा दिनेश, विनोद देवराम माणिक, जितेन्द्र गंगाराम चौरे, हेमन्त शोभाराम मालवीय, शिवराम देवीलाल दांदरे, सीमा राधेश्याम मंडराई, संजय शिवराम, पुष्पा दिनेश मालवीय, मुकेश हिरालाल, दिनेश राधेलाल नागरे व पुष्पा दिनेश को जाति प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होने इस दौरान विनोद नानकराम गुर्जर, रविशंकर भागीरथ व दिनेशचन्द्र बेनीप्रसाद को फौती नामांतरण प्रमाण-पत्र तथा द्वारकाप्रसाद प्रेमनारायण को रजिस्ट्री नामांतरण संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बालिका कुमारी तन्वी भाटी को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।