प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ स्वच्छता सर्वेक्षणअभियान 2023 के अंतर्गत वॉल पैंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय तिलक भवन सेठानी घाट पर किया गया। जिसमें 9 स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5100 रुपए नैंसी कांशकार नर्मदा महाविद्यालय, द्वितीय पुरूस्कार 2100 रुपए कृति दुबे, ग्रुप सेमेरिटन स्कूल तृतीय पुरूस्कार 1100 रुपए हर्षिता गौर को मिला। ग्रुप सेंट् ज़ेवियर स्कूल को कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगी/स्कूल के छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरूष्कार 100/- रूपये के साथ प्रमाण‘ पत्र एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उक्त वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरूष्कार वितरण समारोह में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एडीएम मनोज सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमति मोहिनी शर्मा, तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव, मुख़्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय सहित अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।