प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ नपा सीएमओ नवनीत पांडे द्वारा इस वर्ष मां नर्मदा जयंती एवं नगर नर्मदापुरम के गौरव दिवस को अन्य वर्षो की तुलना में और अधिक बेहतर और भव्य रूप देने का समुचित प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मां नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जाने हेतु नगर का सुप्रसिद्ध सेठानी घाट एवं अन्य घाट सज-धज कर तैयार हो चुका है। गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष बहुत अधिक बेहतर लाइटिंग एवं विभिन्न चौक चौराहों पर होर्डिंग लगाए गए हैं एवं जेटिस द्वारा मंच निर्माण की व्यवस्था आरंभ कर दी गई हैं। घाटों में सुधार की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722