प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर पुलिस परेड ग्राउंड पर विधायक सीताशरन शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को “स्वच्छता की झांकी” द्वितीय पुरस्कार के रुप में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। नगर पालिका द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे, कार्यपालन यंत्री रमेश चंद्र शुक्ला, उपयंत्री श्रीमती दीक्षा तिवारी, सुश्री प्रतिमा बिलिया, कार्यालय अधीक्षक अधीक्षक डॉ. प्रशांत जैन, प्रभारी लेखापाल योगेश सोनी द्वारा नगर पालिका की ओर से सम्मान प्राप्त किया गया।