नर्मदापुरम / बरगी डैम एवं तवा डैम गेट गेट खोलने से सरदार नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर 955 फीट के करीब था जो अब खतरे के निशान 964 से सिर्फ एक फीट नीचे 963 फीट पर आ गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाढ़ की आशंका को लेकर पहले ही बाढ़ राहत कैंप बनाए गए हैं एवं निचले क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की आशंका को लेकर सतर्क भी किया है। सेठानी घाट पर नर्मदा नदी को बहाव को देखने के लिए लोग आते हैं और उन्हें पानी के पास नीचे सीड़ियों के पास नहीं जाने के लिए नगर पालिका द्वारा बेरीकेट्स भी लगाए गए हैं। बढ़ते हुए जलस्तर को देखकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722