प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / मां नर्मदा जयंती के अवसर पर 28 जनवरी को सेठानी घाट पर मुख्य समारोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम पुलिस द्वारा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है। जो दोपहर 02:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। नर्मदा जयंती के अवसर पर पुलीस अधिक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में 600 पुलिस अधीकारी / कर्मचारियों द्वारा मोर्चा संभाला जायेगा ।
*इन क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध*
इस दिन दोपहर 02 बजे से सेठानी घाट, पर्यटन घाट, कोरी घाट, झंडा चौक, सराफा चौक, कसेरा बाजार, मोरछली चौक, सेंट्रल बैंक तिराहा, मेन बोर्ड स्कूल चौराहा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
*ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था*
मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की सुविधा के लिये चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एस०एन०जी० स्कूल मैदान में रहेगी। वही दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सेठ गुरुप्रसाद स्कूल परिसर में रहेगी। इसके अतिरिक्त दशहरा मैदान में भी सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।