प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बालक वर्ग अंडर-18 की टीम हीरा लाल गायकवाड ट्रॉफी हेतु एवं बालिका वर्ग अंडर-18 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम की टीम घोषित। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि बालिका वर्ग की टीम भोपाल में एवं बालक वर्ग की टीम इंदौर में अपने मैच खेलेगी। टीम में अनामिका रघुवंशी (कप्तान), मीनल बर्डे (विकेट कीपर), हिमांशी खरे, माही ठाकुर, सिद्धि दुबे, वदंशी यादव, यशोनंदनी पचौरे, सारा रिचारिया, अलीशा यादव, पूर्वी बागद्रे, अजीता यादव, अंतर शर्मा, प्रतिष्ठा सेन, वैशाली मशकी, मुस्कान मालवीय, कोच वर्षा पटेल। माधव शर्मा (कप्तान), साहिल कावड़े (विकेट कीपर), सागर यादव, प्रवीण यादव, श्रीनिवास गट्टानी, गौतम बोरासी, विक्रम सेंगर, विधान दुबे, करण यादव, केशव व्यास, अभिनव काजले, दिग्विजय सिंह, लव दुबे, अनिमेष हथेल, ओम ठाकुर, अभिमन्यु तोमर, हिमेश यादव एवं
कोच मनीष यादव, ट्रेनर मोईज मंसूरी मैनेजर मनोहर बिलथरिया हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722