प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / (भोपाल) लेब एसोशियन संघ ने आज नर्मदा पुरम शहर से भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास पर जाने हेतु पोलीटेक्नीक चौराहा पर समस्त जिला से आये लेब तक्नीशियन द्वारा शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों कों रोक दिया गया। कुछ लेब तक्नीशियन (महिला/पुरुष) कों गिरफ्तार किया गया एवं बाद में छोड़ दिया गया।
Video Player
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी की आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश से फोन पर बात कराई और कल मंगलवार दिनांक 7 फरवरी 2023 को वार्ता हेतु बुलाया गया है। लैब टेक्नीशियन संघ की हड़ताल जारी रहेगी। बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लैब तकनीशियन की हड़ताल लगभग 25 दिन से निरंतर जारी है।00:00
00:00