प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच शशांक मिश्रा द्वारा ग्राम रायपुर में किया गया । 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी जिससे रतौंधी , आँखों सम्बन्धी बीमारी की रोकथाम ओर बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्वास्थ्य विभाग की अनामिका वर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान में 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को विटामिन ए की दवा घर घर जाकर पिलाई जाएगी और उनका वजन , एम यू ए सी , रक्त में हीमोग्लोबिन की जाँच डिजिटल हिमोग्लोबिनोमिटर से चेक किया जाएगा । कुपोषण , कम वजन , बीमार , जन्मजात विकृति वाले बच्चो को चिन्हित कर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा । ये अभियान 7 जुलाई से प्रारंभ हुआ है और लगभग एक माह तक चलेगा । दस्तक का अर्थ है हर घर दस्तक देकर 0 से 5 वर्ष के बच्चो को स्वास्थ्य सुविधाएं घर पर उपलब्ध करवाना । अभियान के अवसर पर एमपीएस अरुण चौरे , सी एच ओ मेघा वर्मा , आशा सुपरवाइजर जानकी चौरे , आशा कार्यकर्ता किरण , संगीता , रानी ओर ग्रामवासी उपस्थित थे ।