नर्मदापुरम (प्रदीप गुप्ता- जिला ब्यूरो) ग्राम रढाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा। आचार्य पंडित शुभम तिवारी रढ़ाल वाले के मुखार्विद से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवां दिवस की बेला में कथा व्यास पंडित शुभम तिवारी ने बताया कि जीवात्मा का परमात्मा से मिलन महात्मा के द्वारा है । सदा साधना सेवा सत्संग । जो करता प्रभु श्री कृष्ण उनका हाथ अपने हाथ से पकड़ लेते है इसलिए । प्रभु का गुणगान करते रहिए । कथा का श्रवण करने आसपास ग्राम के श्रद्धालु आ रहे हैं।