नर्मदपुरम / समाजसेवा, कला, साहित्य, संस्कृति को सर्मपित संस्था नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विराट काव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के किशोर करैया केप्टिन बताया कि एस.पी.एम.रोड स्थित एक निजी गार्डन में 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे से भव्य काव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम सूत्रधार रामेश्वर यादव ने बताया कि कवि सम्मेलन वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायण खंडेलवाल, नरेन्द्र पटैल पार्षद, श्रीमती रेखा यादव पार्षद, श्रीमती वंदना चुटीले की उपस्थिति मे किया जायेगा।नवीन हरियाले ने बताया कि आयोजन में नर्मदांचल के कवि, साहित्यकारो को आंमत्रित किया गया है।