नर्मदापुरम/(प्रदीप गुप्ता- जिला ब्यूरो)/ लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिससे छात्राओं को उनकी पढ़ाई में बहुत लाभ हो रहा है। यह बात लाभांवित होने वाली छात्राएं स्वयं बता रही हैं। योजना का लाभ पाकर उनमें बेहद खुशी झलक रही है। ऐसी ही एक लाडली लक्ष्मी बेटी है कु. सीमा यदुवंशी। सीमा ने विकास यात्रा के दौरान बताया कि इस योजना से पढ़ाई में बहुत सहायता मिल रही है। उसने स्वयं बताया कि जब वह कक्षा छटवीं में पहुंची तो उसे 2000 हजार रुपये मिले। इस राशि से उसने अपनी पढ़ाई संबंधी सभी सामग्री प्राप्त की। स्टेशनरी, सहित सभी पसंद की सामग्री क्रय की। उसके बाद जब मैं कक्षा नवमी में आई तो शासन की योजना के माध्यम से मुझे 4000 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। उससे आगे की पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री क्रय की गई। इस राशि से मुझे और मेरे परिवार को काफी सहुलियत हुई। मेरी पढ़ाई आसान हो रही है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मुझे 1,43,000 रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी राशि मुझे विभिन्न चरणों में प्राप्त होगी। अब मैं आगे की पढ़ाई अच्छे से पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती हूं। मैं और मेरा परिवार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मामा शिवराज सिंह चौहान के प्रति बहुत आभारी हैं। इस योजना के माध्यम में मेरी पढ़ाई आसान हो रही है वहीं मेरी जैसी अन्य छात्राओं के लिए यह योजना वास्तव में बहुत ही अच्छी योजना है।