नर्मदापुरम (प्रदीप गुप्ता – जिला ब्यूरो) शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. रीना मालवीय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रातः स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं आव्हान गीत गाया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के योग, शिक्षक रघुवीर सिंह राजपूत द्वारा द्वारा स्वयं सेविकाओं को योगाभ्यास कराया गया परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम में साक्षरता जागरूकता के अंतर्गत रैली निकाली गई। एनएसएस शिविर में बच्चों का योगदान एवं राष्ट्र निर्माण के उद्देष्य से शिविर का आयोजन किया जाता है। स्वयंसेविकाओं ने ग्राम वासियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की सरपंच माखन कीर की उपसरपंच और सभी पंचों ने एवं छात्राओं ने साक्षरता संबंधित दीवार पर नारे लेखन किए। इस कार्य में स्वयं सेविकाओं के साथ समस्त ग्राम वासियों बच्चों को सहयोग किया स्वयंसेवी गांव ने ग्राम सर्वे अभियान भी चलाया। शिविर समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप इकाई कार्यक्रम अधिकारी ई टी आई प्रशिक्षण बरकतउल्ला भोपाल राहुल सिंह परिहार युवा अधिकारी युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भोपाल सरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना के राजकुमार वर्मा, एसडीओपी पराग सैनी एवं जिला समन्वयक दिग्विजय खत्री ने प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। स्वयं सेविकाओं द्वारा लक्ष्य गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को बताया इकाई शिविर से लेकर कर्तव्य पथ तक का सफर स्वयंसेवक का सपना होता है, इसके लिए हमें अथक प्रयास करना होगा। क्योंकि एनएसएस उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास है एवं इसी लक्ष्य और उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सभी स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समस्त ग्राम वासियों पर शिविर की गतिविधियों का प्रभाव उनके व्यवस्थित और अनुशासित जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। एवं समस्त व्यवस्थित एवं सुचारु गतिविधियों के लिए साधुवाद दीया एवं उन्होंने अपने एनएसएस की निरंतर समर्पित विकास यात्रा में अपने अनुभव को साझा करते हुए समर्पण एवं व्यक्तित्व विकास की बात कही जाने के पश्चात भी आप सभी अवश्य ही आगे बढ़कर सभी को जोड़ते हुए कार्य को करेंगे। एनएसएस के व्यापक उद्देश्य हैं। उस समुदाय को समझें जिसमें वे काम करते हैं। अपने समुदाय के संबंध में खुद को समझें। समुदाय की जरूरतों और समस्याओं की पहचान करना और उन्हें समस्या में श्हल करने की प्रक्रिया। आपस में सामाजिक और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना। व्यक्ति और समुदाय के लिए व्यावहारिक समाधान खोजने में उनके ज्ञान का उपयोग करें समूह में रहने और जिम्मेदारियों को साझा करने के लिए आवश्यक क्षमता विकसित करना।सामुदायिक भागीदारी को संगठित करने में कौशल हासिल करें। नेतृत्व के गुण और लोकतांत्रिक रवैया अपनाएं। आपात स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करना। राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास करें। राजकुमार वर्मा ने स्वयं सेविकाओं को मार्गदर्शन करते हुए शिविर की एनएसएस का आदर्श वाक्य या नारा है मैं नहीं बल्कि आप । यह रेखांकित करता है कि एक व्यक्ति का कल्याण अंततः समग्र रूप से समाज के कल्याण पर निर्भर है। यह लोक तांत्रिक जीवन का सार व्यक्त करता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करता है और साथी मनुष्यों के लिए भी सित्र में नर्मदा आश्रम के संस्थापक बाबा प्रसाद दास एवं सरपंच माखन कीर एवं शिवमंगल सिंह चौहान का शॉल और श्रीफल से स्वागत किया गया। संगठन डीएस खत्री ने स्वयं सेविकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एनएसएस का विशेष शिविर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से अपने उद्देश्यो पूर्ण करने के लिए लगाया जाता है। समापन सत्र में मुख्य अतिथियों ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेविकाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन कुमारी अंशिका गुप्ता, पूजा गोस्वामी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार डॉ. हर्षा चचाने द्वारा किया गया। शिविर डॉ. किरण पगारे, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. भारती दुबे, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. डॉक्टर संगीता अहिरवार, डॉ. संध्या राय, डॉ. दीपक अहिरवार, श्रीमती अंकिता तिवारी, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, कुमारी श्वेता वर्मा, धीरज खातरकर एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। रफीक अली, अनिल रजक, सौम्या चौहान का विशेष सहयोग रहा एवं स्कूली शिक्षा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरपंच ग्रामवासी, बड़ी संख्या मे सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722