नर्मदापुरम/प्रदीप गुप्ता/शहर की जय हो समिति ने रविवार को परमहंस घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में समिति के सभी सदस्य मैदान में उतरकर सफाई में जुट गए। दो घंटे चले इस अभियान में काफी अधिक मात्र में कचरा, पानी में गंदगी को साफ किया। समिति अध्यक्ष ने कहा की घाट को स्वच्छ बनाना है तो समग्र रूप से सुनियोजित योजना के तहत लम्बे समय तक अभियान चलाना होगा ताकि घाट सदैव स्वच्छ एवं निर्मल रहे।
स्वच्छता अभियान सभी के सहयोग से ही संभव है। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सदस्य सागर पटैल, गौरव यादव, राकेश धाकड़, राजा मालवीय, संजू प्रजापति, सोमेश सोनी, प्रीतम चक्रवर्ती, हिमांशु तिवारी, लोकेश माधव, अनुराग वर्मा, चिराग शर्मा, सौरव अहिरवार, बृजेंद्र यादव, दिवस प्रजापति, सूरज वर्मा, राजेश वर्मा, जतिन यादव, कामेश नेमा, दीपक कलोसिया, कौशिक बाबरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।