सोहागपुर /प्रदीप गुप्ता/ विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर,ल की आज विकासखंड नर्मदापुरम के ग्राम तारारोड़ा, ग्राम लोहारिया, ग्राम कांदईहिम्मत, ग्राम सोमलवाड़ा, ग्राम रामपुर एवं ग्राम पाहनवर्री में विकास यात्रा पहुंची। जहां विधायक विजय पाल सिंह ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिए गए एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप देने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की प्रेरणा के साथ रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार और पढ़ाई के इंतजाम के लिए केन्द्र और राज्य सरकार निरंतर सक्रिय है। उन्होने कहा कि सरकार के खजाने पर जनता का पूरा हक है। प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि होती है उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना जनता का है – ‘‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’’। आज विकास यात्रा में कई ग्रामों के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया। विधायक श्री सिंह ने यह भी कहा कि शिवराज सरकार विकास में विश्वास करने वाली सरकार है, जो बोलती है वो करती है। जिसका विकास शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की गली चोराहों तक दिख रहा है। विकास कार्यों का मूल्यांकन करना है तो अतीत को देखो, जहाँ न सड़कें हुआ करती थी और न ही पर्याप्त बिजली थी। वर्तमान सरकार द्वारा हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ कर उनका विकास किया गया। पुल-पुलिया निर्माण कर ग्रामीणों को यातायात में सुलभता दी गई। इतना ही नहीं हर वर्ग के लिए योजनाएँ चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत और सशक्त हो, जिससे हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके। विधायक श्री सिंह द्वारा विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल आदि योजनाओं के हितग्राहियों को कार्ड वितरित कर शुभकामनाएँ दी। विकास यात्रा का गाँव-गाँव में स्वागत किया गया। विधायक श्री सिंह ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के खसरा बी-1 में किसी प्रकार का कोई संशोधन करवाना हो तो अब शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। ग्राम सभा में आवेदन देकर भी संशोधन करवाया जा सकता है। साथ ही ग्राम के जल, जंगल, जमीन पर अब पहला अधिकार ग्रामवासियों का है। ग्राम में मछली पालन हो, वनोपज संग्रहण हो, इसके लिए स्थानीय ग्रामवासी को प्राथमिकता मिलेगी। पेसा एक्ट में मजदूर अपनी जानकारी ग्रामसभा में दर्ज करवायें। ग्रामसभा में एक रजिस्टर होगा, जिसमें यह दर्ज किया जायेगा कि कौन से गाँव का मजदूर कहाँ और किस ठेकेदार के साथ मजदूरी करने गया है। मजदूरी करने बाहर गए मजदूर के साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है, तो रजिस्टर से उसकी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा कर तुरंत सहायता दी जा सकेगी। अनेकों कार्यों के लोकार्पण एवं नल जल योजना निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जिसकी लागत 75 लाख रु.थी। उक्त विकास यात्रा में मेरे साथ उपस्थित कुशल पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भूपेंद्र चौकसे जनपद अध्यक्ष, भगवती चौरे, बहादुर चौधरी, संभू पटेल विधायक प्रतिनिधी, उमेश पटेल, विनय यादव मण्डल अध्यक्ष, रामफल पटेल, जगदीश चिमानिया, नीलेंद्र पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमती बंदना सगोरिया जनपद सदस्य, विकास पटेल अध्यक्ष किसान मोर्चा, ओपी यादव, बंटी वर्मा, दिलीप पटेल, अरूण मलैया, कृष्ण चौरे, अमर सिंह सोलंकी सरपंच दमदम, कृष्ण चौरे, समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, समस्त पूर्व सरपंच, समस्त पार्षद, समस्त अधिकारी, ग्राम के वरिष्ट जन विष्णु प्रसाद, कालीचरण पटेल, सुशील चौधरी, श्रीमति प्रीति भगवानदास पटेल सरपंच, मोहनदास चौधरी पूर्व सरपंच, दिनेश चौधरी, प्रेमनारायण चौधरी, गोविंद चौधरी, ब्रजमोहन चौधरी, बदामीलाल उइके, जसवंत पटेल, राधाकांत चौधरी, निशांत चौधरी पूर्व सरपंच, श्रवण चौधरी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।