नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा/ इटारसी : नगर के सभी तरह के ट्रेड से जुड़े करीब 2000 से अधिक व्यापारियों की सदस्यता वाले व सभी ट्रेड के पृथक पृथक संगठनों का समर्थन प्राप्त इटारसी के सर्वोच्च व्यापारी महासंगठन, संयुक्त व्यापार महासंगठन का गठन एकलव्य स्कूल के सभागार में आयोजित एक बड़ी बैठक,जिसमें करीब 500 व्यापारी उपस्थित थे, में सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही मुकेश नेमीचंद जी जैन को अध्यक्ष , हरीश अग्रवाल बंदरिया वाले को सचिव, अर्जुन गांधी को कोषाध्यक्ष, कैलाश नवलानी को संगठन मंत्री, अर्जुन भोला ,सोनू बिंद्रा , संदेश कैलाश अग्रवाल, ओम सेन, अनिल राठी , सुधीर जैन , संजय एच एल अग्रवाल , आरुष अरोरा (बाबू ), प्रीतपाल सिंह गंभीर, अनिल जैन , मुन्ना अठोत्रा , कन्हैयालाल गुरियानी ( सोनू ), इम्तियाज खान (यार्ड), अजय चौधरी( निकी कलेक्शन ), सत्यम अग्रवाल (साईं कृष्णा रिसोर्ट) अंटू भाटिया, भानु पटवा ,राजू सोनी (रविराज टेंट), अशोक लालवानी (सब्जी एवं फल विक्रेता ), विवेक जैन , सुधीर जैन गिरनार, रवि अग्रवाल सभी को उपाध्यक्ष ओम सोनी, नंदलाल चेलानी, चंदन पाराशर, श्याम तोमर सभी को सहसचिव
अजय शुक्ला (अज्जू शुक्ला ), मुकेश गांधी, अजीत जैन , गिरधारी लाल बांगड़ सभी को मंत्री संजय अग्रवाल शिल्पी को मीडिया प्रभारी, राहुल अग्रवाल को सह मीडिया प्रभारी,सन्तोष गुरयानी व अरविन्द गोइल को विधि सलाहकार आर के बंग,जी एस पटेल कर सलाहकार के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। संरक्षक गण के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विश्वनाथ सिंघल, संदेश पुरोहित, सुधीर गोठी, धर्मदास मिहानी, कैलाश शर्मा, हेमंत मधु शुक्ला, सतीश सांवरिया, रमेश चांडक, चंद्रकांत अग्रवाल, सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, शिवाकांत गुड्डन पांडे, कर्मवीर गांधी, पंकज राठौर, राजेंद्र अग्रवाल कक्का, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, जसवीर छाबड़ा, गोविंद बांगड़ , मोहन मोरवानी, यज्ञदत्त लालू गौर , शब्बीर भाई टीए शाह , मोहम्मद अथर खान, अजय टप्पू मिश्रा को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संगठन मंत्री कैलाश नवलानी ने बताया कि जल्द ही कार्यकारणी का व अन्य समितियों आदि का विस्तार किया जायेगा।