वनखेड़ी/ प्रदीप गुप्ता/ वनखेड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी भवन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीएचओ रीता भंवर की उपस्थिति में स्वास्थ्य मेला में शामिल ग्राम पंचायत बाचावानी के सरपंच नम्रता संतोष पटेल, उपसरपंच साधना नरेश पटेल ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मेले में गांव में मरीजों को दवा वितरण कर नागरिकों को स्वस्थ लाभ दिया गया। बीपी, शुगर, खांसी वाले बीमार लोगों का इलाज किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा जांच कराई गई।
Video Player
आंगनवाड़ी सहायिका यशोदा अहिरवार, आशा कार्यकर्ता रामावती दुबे , पंच शेखर पटेल, गोविन्द सोनी ने सहयोग किया। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें रहने की अपील सीएचओ रीता भंवर ने साइकिल रैली निकालकर संदेश दिया कि स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। पंच राजपाल यादव मेला में शामिल होकर बीमार लोगों का सहयोग किया।00:00
00:00