नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /रसूलिया में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी जवानों के छायाचित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखा गया। इस दौरान एंटी करप्शन नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष मिहिर श्रीवास्तव, प्रमोद रघुवंशी, रजत यादव, दीपक साहू, संदीप कहार, वैभव वर्मा, सौरभ परसाई, अतुल गौर, कमल कहार, आकाश ठाकुर, आयुष रघुवंशी, स्वयंम सेन, प्रियांश, रामनारायण, भरत सिंह, मांगीलाल, दीपक पटेल, शिवप्रताप सिंह, टीएल चौरे, केएल मेहर, लोकेश तिवारी आदि मौजूद रहें।