नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता/ सर्प मित्र रवि टंडन ने बताया कि मंगलवार सुबह रसूलिया आशुतोष नगर से सूचना मिली कि एक दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू घायल अवस्था मे होने की सूचना मिली। जिसकी जानकारी लगते ही तुरंत पहुंचे तो देखा कि वह एक विलुप्त प्रजाति का बॉर्न आउल है। जिसे की सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। बता दे कि सर्पमित्र रवि टंडन जहां भी ऐसे जहरीले जीव जंतु के दिखने की खबर मिलती है तो वह तुरंत वहां पहुंच कर उसे सुरक्षित रेस्क्यू करते हैं। रवि टंडन स्नेक रेस्क्यू टीम 7024007762 न. पर संपर्क किया जा सकता है।