नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / ग्राम बगबाड़ा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज शुभारंभ हुआ। धूमधाम से सभी भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के उपरांत कथा व्यास पंडित शुभम दुबे ने भागवत के महत्व का श्रवण कराते हुए भक्तों को बताया की भक्ति के साथ ज्ञान होना बहुत जरूरी है और ज्ञान के साथ वैराग्य का होना भी जरूरी है।
पंडित शुभम दुबे ने कहा कि मां तभी पूर्ण होती है, जब मां पुत्र वान हो या पुत्री बान हो। कथा नित्य प्रतिदिन दोपहर एक से पांच बजे तक होगी तथा आयोजकों ने बताया कि कथा का विराम 26 फरवरी कों होगा ।