शासकीय कुसुम महाविद्यालय बानापुरा,,,,,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय शिविर
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन ग्राम सोमालवाड़ा में शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की इसके पश्चात परियोजना कार्य में परिसर की साफ-सफाई चुना डालना आदि कार्य किए गए । बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश यादव द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं बचाव पर व्याख्यान दिया गया । डॉ यादव ने बताया पेस्टिसाइड से मिट्टी की गुणवत्ता में कमी आई है ध्वनि प्रदूषण 80 डेसिबल से अधिक होना ध्वनि प्रदूषण की गणना में आने लगा है । हाइड्रोजन , ऑक्सीजन , कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात सही होना चाहिए । पर्यावरण दृष्टि से असंतुलित होने की स्थिति में पर्यावरण असंतुलित हो जाता है । बौद्धिक सत्र में रिटायर्ड चीफ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री रघुनंदन रघुवंशी जी भी उपस्थित हुए उन्होंने रामायण पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को बताया आदर्श चरित्र श्रीराम के जैसे होना चाहिए । बौद्धिक सत्र में दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर ने किया मंच संचालन दल नायक आदर्श गोर ने किया । स्वयंसेवकों में ऋषभ श्रीवास्तव , अभिषेक मालवीय , आदर्श तवर, जितेंद्र कीर , शुभम मालवीय , अनिल गौर , नितिन रघुवंशी , राजेंद्र पवार, दीपक, नमन वर्मा , विकास खरे , अभिनव खरे , आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर