नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे। श्री रजक के नर्मदापुरम आगमन पर स्थानीय सर्किट हॉउस में रजक समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान आयुक्त रजक ने परमहंस घाट पर माँ नर्मदा का पूजन किया। रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे एवं नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने इस दौरान सामजिक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर समाज के कैलाश कन्नौजिया , रमेश मनवारे , दुर्गेश सोनिया , लल्लू मालवीय सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।