नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नगर पालिका परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्रान्तर्गत दैनिक एवं साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों से प्रतिदिन की वसूली हेतु ओ.पी. रावत सहायक राजस्व निरीक्षक को प्रभार सौंपा गया था, किन्तु श्री रावत द्वारा वसूली कार्य में प्रगति न करने एवं अत्यंत कम वसूली करने के कारण दिनांक 22-02-2023 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा श्री रावत को बाजार बैठकी वसूली कार्य के प्रभार से मुक्त करते हुए बाजार बैठकी का प्रभार शेख अकबर प्र.राजस्व निरीक्षक को सौंपा गया।