नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता/ शासकीय नर्मदा कॉलेज में आज आइ क्यू ए सी के तहत “सांस्कृतिक विभिन्नताओं में एकता” विषय पर फैंसी ड्रेस और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की सांस्कृतिक विभिन्नता के साथ प्रांतों के परिधान, भाषा,रहन सहन और लोक कलाओं के बारे में जानकारी देना था। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने स्वागत उद्बोधन में कहा “दुनिया में भारत एक ही है ,।” साथ ही फैंसी ड्रेस और पोस्टर निर्माण के माध्यम से अपने कौशल और विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।डॉ अमिता जोशी ने परिणाम प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि हमारा भारत देश अलग-अलग फूलों का एक ऐसा गुलदस्ता है जिसकी खुशबू पूरी दुनिया में फैली हुई है। हमारी संस्कृति ने सभी को आत्मसात किया और उनका अस्तित्व भी बचाए रखा है। विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में शामिल होना चाहिए।
परिणाम इस प्रकार रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आकांक्षा जोशी प्रथम, राजस्थानी परिधान वैष्णवी दुबे द्वितीय, महाराष्ट्रीयन परिधान वैष्णवी तिवारी तृतीय, तमिल दुल्हन
स्वीटी गंगले ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया । वे झांसी की रानी की वेषभूषा में रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में रिया नायडू प्रथम, निहारिका तिवारी द्वितीय, स्वीटी गंगले तृतीय, डाली कलम तृतीय रहीं। इन छात्राओं ने भी क्रमशः पोस्टर के माध्यम से भारत की संस्कृति में विभिन्न राज्यों, धर्मों और नृत्य कला की झांकी प्रस्तुत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डॉ. रोशनी थापक, डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. कल्पना विश्वास, डॉ. ममता गर्ग, डॉ. निहारिका , डॉ. अंजना यादव , डॉ. मालती पटेल, डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, नित्या पटेरिया, जयसिंह ठाकुर सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722