रैली के साथ,,,,बेटी बचाओ का नुक्कड़ नाटक किया गया,,, राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन
संवाददाता अरुण कश्यप……..
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा,,,,,,राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सोमालवाड़ा में छठवां दिवस परियोजना कार्य में नशा मुक्ति की रैली संपूर्ण ग्राम में निकाली गई । रैली के साथ ही संपूर्ण ग्राम में बेटी बचाओ का नुक्कड़ नाटक किया गया बौद्धिक सत्र में सहायक प्राध्यापक प्रेम नारायण वित्तीय साक्षरता पर व्याख्यान दिया गया । सायं कालीन सत्र में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम सीमलवाड़ा के सरपंच एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉआर के रघुवंशी, डॉ ए के यादव एवं महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर डॉ ए के यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक स्वयंसेवकों को बताया कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर ने सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉआर के रघुवंशी द्वारा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया गया एवं शुभ आशीष प्रदान किया गया । प्राचार्य महोदय के द्वारा ही 28 स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक आदर्श तवर ने किया कार्यक्रम में ग्राम सोमालवाड़ा के संपूर्ण गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर