निहार लें वीनस और जुपिटर की जोड़ी को आज (2 मार्च) –
बृहस्पति और शुक्र का साथ दिखेगा आज (2 मार्च)-
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुरम
नर्मदा पुरम एक सप्ताह के इंतजार के बाद आज बृहस्पति से शुक्र के मिलन की घड़ी आ गई है। आज (2 मार्च) सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिम आकाश में सौर परिवार के सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति की सबसे चमकते ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी दिखने जा रही है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे खगोलविज्ञान में कंजक्शन ऑफ वीनस एंड जुपिटर कहते हैं। सूर्य की परिक्रमा करते कि पिंडों को पृथ्वी से देखने पर कई बार इस प्रकार का कोण बनता है जिससे लगता है कि वे आपस में जोड़ी बना रहे हों, जबकि इनकी आपस में दूरी करोड़ो किमी रहती है।
वीनस की पृथ्वी से दूरी 20 करोड़ 39 लाख 90 हजार किमी होगी तो जुपिटर 86 करोड़ 45 लाख 21 हजार किमी होगा। इसमें वीनस माईनस 4 मैग्नीट्यूड से अधिक चमकदार दिखेगा तो जुपिटर माईनस 2.1 चमक के साथ इससे जोड़ी बना रहा होगा।सारिका ने बताया कि जोड़ी बनाते इन ग्रहों को बिना टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा। अगर आपके पास सामान्य टेलिस्कोप है तो जुपिटर के दिखने वाले चार मून को भी देख पायेंगे। तो चूकिये मत क्योंकि इन दोनो ग्रहो की जाड़ी फिर से बनते देखने के लिये मानसूनी मौसम में 12 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना होगा।
सिवनी मालवा अरुण कश्यप की खास खबर