नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /आज विकास खंड केसला की जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर् संस्था नव अभ्युदय ने सेक्टर 2 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष मे पौधे लगाए गये। ग्राम प्रस्फुटन समिति पीपलढाना में और बाबई खुर्द मे पौधा रोपड़ हुआ। ये सभी प्रस्फुटन समितियाँ आगामी 13 मार्च को जम्बूरी मैदान भोपाल मे भी मुख्यमंत्री से सीधे वार्ता हेतु जायेंगे। इस अवसर पर सभी सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, सतीश यादव, अंशुल यादव, विनय यादव, अजय यादव, चंद्रशेखर यादव, टिंकू यादव, बद्री प्रसाद यादव, रामकिशोर यादव, प्रवीण यादव, गणेश राम यादव आदि उपस्थित थे।