नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 20 कार्य के लिए 74 लाख 66 हजार 801 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी प्रशासकीय स्वीकृति में निकाय निधि की राशि 71 लाख 56 हजार 202 रुपए शामिल है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड नर्मदापुरम अंतर्गत ग्राम पंचायत निटाया के ग्राम चन्द्रपुरा में मातामंदिर से रघुनंदन चौरे के घर की ओर सीसी सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कुलामड़ी में माध्यमिक शाला भवन में ओपन जिम के लिए 40 हजार रूपए, नर्मदापुरम के वार्ड 23 में रामनगर फेस 2 का मालवीय के मकान के एनपी तिवारी के मकान तक निकास नाली के निर्माण के लिए 1 लाख 99 हजार 975 रूपए, वार्ड 12 में कालिका नगर में मुकेश यादव के घर से साहूजी के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 49 हजार 766 रूपए, इसी वार्ड में शारदा कालोनी में शंकर मंदिर वाले पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए 99 हजार 447 रूपए, इसी वार्ड में अग्निहोत्रीर कालोनी में पेवर ब्लॉक के लिए 69 हजार 241 रूपए, वार्ड 27 भीलुपरा में बबलू के घर से अशोक मांझी के घर तम सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 49 हजार 602 रूपए, इसी वार्ड में सोनू शर्मा के घर से नर्मदा मंदिर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 49 हजार 602 रूपए, इसी वार्ड में यशवंत मौर्य के मकान से श्रीमतीमहू विश्वकर्मा के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 97 हजार 466 रूपए, तहसील इटारसी अंतर्गत इटारसी नगर के वार्ड 8 में डायवर्सन रोड से अमरसिंह चंदेलके मकान तक नाली निर्माण के लिए 2 लाख 90 हजार 733 रूपए, वार्ड 22 में रोहित बवेजा के निवास से बाबा पांडे के निवास तक सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 16 हजार 13 रूपए, वार्ड 33 में जवाहर नगर में मधुकर राव के मकान से एफसीआई दीवाल के कोने से रेलवे पुलिया तक सीसीरोड निर्माण के लिए 1 लाख 75 हजार 284 रूपए, वार्ड 24 में अनवर के मकान से सुबानखान के मकान तक सीसी रोड के लिए 5 लाख 35 हजार 340 रूपए, शासकी य कन्या महाविद्यालय के पास बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण के लिए 4 लाख 42 हजार 25 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।