नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / नर्मदाँचल मीणा समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में इस महीने आने वाली मीना समाज के आराध्य श्री भगवान मीनेश जी की जयंती के उपलक्ष में बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें युवाओं ने अपने विचार रखे वरिष्ठजनों के द्वारा उन विचार पर अपनी सहमति दी गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी मीनेश जयंती माखन नगर में मनाई जावेगी। चंद्रकांत मीना, निथलेश मरमट एवम संतोष मीना अलग अलग युवाओं की टीम के माध्यम से लगातार आने वाले दिनो में सामाजिक ग्रामों में जयंती हेतु संपर्क एवम प्रचार करेंगे। जिस से जयंती भव्य रूप में मनाई जा सकेगी। स्थान एवम समय का विचार इस सप्ताह कर लिया जायेगा। बैठक में नवनिर्मित मीणा समाज छात्रावास फेफरताल में सांसद राव उदयप्रताप द्वारा दी गई निधी से एक कक्ष का निमार्ण कार्य जारी है एवम आगे होने वाले कार्यों की समीक्षा की एवं उस कार्य को आगे बढ़ाने समाज से सहयोग हेतु ग्राम, पंचायत, ब्लॉक एवम जिला स्तर पर समिती का गढ़न अध्यक्ष रामेश्वर मीना के मार्गदर्शन में किया जायेगा। बैठक में नर्मदांचल मीणा समाज सेवा संगठन की टीम का विस्तार भी किया गया, अध्यक्ष रामेश्वर मीना, रमाकांत मुराडिया, राजेंद्र मुराडिया, लालजीराम मीना, विजय मीना, दिनेश मीना ने युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में उमेश लोटन, जितेन्द्र मीना (जनपद सदस्य), कपिल मीना (विधायक प्रतिनिधि जिला चिकित्सालय) अर्जुन जरवाड़, राजेश मीना, जितेन्द्र मीना, डॉ संजेश मीना, संजय मीना, राहुल मीना, गोपाल मीना, संतोष मीना (शिक्षक), भगत मीना, मनीष मरमट, मोनू मीना एवम अन्य युवाओं ने अपनी बात रखी गई।