नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर इस वर्ष होलिका दहन के लिये मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विशेष पहल करते हुए आम लोगों से गोकाष्ठ का उपयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सोमानी द्वारा स्थानीय होली चौक पर होलिका दहन के लिये गोकाष्ठ उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि होलिका दहन में पर्यावरण को बचाने के लिये मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन करने वाली समितियों से भी निवेदन किया गया है कि वह गौवंश के गोबर से निर्मित गोकाष्ठ के द्वारा होलिका दहन पारंपरिक रूप से करें। ताकि होलिका दहन से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके और प्रकृति संरक्षण किया जा सके। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सोमानी ने बताया कि गोकाष्ठ लकड़ी से 80 प्रतिशत धुंआ कम निकलता है, और गोष्ठ के उपयोग से पेड़ों का संरक्षण भी किया जा सकता है, जो वर्तमान समय में बहुत की उपयोगी विकल्प है। इसके साथ ही सभी से अपील करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि गो काष्ठ का इस्तेमाल करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।