नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश की पर्यटन में अपनी एक विशेष पहचान है यह प्राकृतिक और ऐतिहासिक दोनों पर्यटनों की अदभुत सुंदरता देखने को मिलती है सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कदम-कदम पर सुंदर और आकर्षक पर्यटन स्थल देखने को मिलते है साथ ही इसको मध्यप्रदेश पर्यटन ने सजो कर रखा है साथ ही लगभग हर पर्यटन स्थलों पर सभी सुरक्षित व्यवस्थाओं के अलावा पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों भी करता चला आ रहा है पर्यटन स्थलों पर मध्यप्रदेश घूमने से लेकर इन्वेस्टमेंट तक कराने के मौके देता आ रहा है इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश में टूरिज्म सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के लिए अगले कुछ महीनों में तीन बड़े आयोजन की तैयारी जारी है। अगस्त के अंत में संभागीय कॉन्क्लेव ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है । इन स्थानों पर किये जा रहे कार्यक्रम में टूरिज्म-हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े निवेशकों से मुख्यमंत्री सीधी चर्चा करेंगे ओर कई आकर्षक इन्वेस्टमेंट के मौके भी देंगे । जल्द ही इंदौर और भोपाल में भी भविष्य में निवेश के आयोजन होंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा 29-30 अगस्त में किये जा रहे टूरिज्म कॉन्क्लेव में ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में निवेश की संभावनाओं पर विशेष फोकस होगा। मुख्यमंत्री टूरिज्म सेक्टर के निवेशकों से वन टू वन चर्चा करेंगे ओर निवेश के अवसर प्रदान करेंगे । पहले मिले प्रस्तावों को लेटर ऑफ अलॉटमेंट दिए जाएंगे। एमओयू भी होंगे। टूरिज्म कॉन्क्लेव में कला-संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगेंगी । टूरिज्म के राष्ट्रीय नक्शे पर दिल्ली-झांसी-जयपुर को गोल्डन ट्रायंगल कहा जाता है। आयोजन के माध्यम से कोशिश होगी कि इस रूट को ग्वालियर, खजुराहो और और सागर के पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाए। स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी जुड़ेंगे जिन्हें नए पर्यटन स्थलों की जानकारी दी भी जाएगी और ली भी जाएगी ।
प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला द्वारा बताया गया कि टूरिज्म कॉन्क्लेव से हमे ओर लोगों को दोनों को बहुत फायदे है लगातार पर्यटकों के लिए अच्छे पर्यटन और एक सुविधाओं को मुहैया कराने के लगातार प्रयास जारी है टूरिज्म कॉन्क्लेव के माध्यम से अच्छे इनवेस्टर को मौका भी दिया जा रहा है । जल्द ही सितंबर महीने में इंदौर, मालवा और निमाड़ के पर्यटन क्षेत्रों के लिए एक संभागीय कॉन्क्लेव का प्लान है। उस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के प्रयास होंगे। अक्टूबर में भोपाल में एमपी ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाना है । इसमें दूर ट्रेवल ऑपरेटर्स, होटल इंडस्ट्री के अलावा टूरिज्म सेक्टर के निवेशक मौजूद होंगे। टूरिज्म सेक्टर में आवागमन बढ़ाने के लिए प्रयासों पर चर्चा होगी। ताकि हमारे सुरक्षित पर्यटन पर महिलाओं को एवं अन्य पर्यटन से जुड़े लोगों को अच्छा रोजगार भी मिले और हमारे पर्यटन स्थलों का विकास हो।