सीवनी मालवा
ओलावृष्टि पानी एवं तेज हवाओं से किसान की फसल हुई चौपट गेहूं एवं चने को हुआ भारी नुकसान
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
नर्मदा पुराण एवं आसपास के क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदला जिसके कारण ओलावृष्टि एवं पानी और तेज हवाओं ने खेत में लगी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है एवं अति ओलावृष्टि एवं पानी तेज हवाओं के का रण फसल आड़ी हो गई है एवं खेत में ही फसल भारी होने के कारण जमीन में जा गिरी जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है सिवनी मालवा क्षेत्र में भी खेतों के सर्वे मैं देखा गया है कि फसल को काफी नुकसान पहुंचा है एवं खेत में ही फसल आड़ी हो गई है एवं किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है वही फसलों से हुआ नुकसान को लेकर राजनीतिक पार्टियां मुआवजे की मांग कर रही है एवं तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया जा रहा है जिससे कि किसानों की हुई फसल का सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाए मौसम के अचानक बदलते मिजाज ने किसानों को चिंता में डाल दिया है एवं कई किसानों की फसलों को बदलते मौसम के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है किसानों के खेत का जायजा भी शासन प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा है एवं खेतों मैं जाकर फसल को देखा जा रहा है एवं सभी जगह भारी बारिश एवं तेज हवाओं से किसानों को जो नुकसान पहुंचा है उस का जायजा लिया जा रहा है
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर